धूमधाम से मनेगा पूर्व विधायक रमेश सक्सेना का जन्मदिन, निकलेगी विशाल वाहन रैली
Sumit Sharma
सीहोर। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता रमेश सक्सेना का जन्मदिन हर साल की तरह इस वर्ष भी उनके समर्थकों द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। आगामी 24 दिसम्बर को श्री सक्सेना का जन्म दिन है। इसको लेकर उनके समर्थक खासे उत्साहित देखे जा रहे हैं। जन्मदिन की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक नगर की माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में बड़ी संख्या में श्री सक्सेना समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। कांग्रेस नेता आशीष गहलोत ने बताया कि पूर्व विधायक रमेश सक्सेना क्षेत्र के चहेते नेता हैं, हर वर्ग का व्यक्ति उनसे जुड़ा हुआ है, जिले की राजनीति में उनकी अलग पहचान है। जन सामान्य के मुददों को वह हमेशा से उठाते रहे हैं, इसलिए उनके जन्म दिवस पर उनके समर्थक उत्साहित हैं। जिला पंचायत सदस्य एवं कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना ने बताया कि श्री सक्सेना के जन्मदिन पर ग्रामीण क्षेत्र से विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी, जो कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ सीहोर पहुंचेगी। यह वाहन रैली सीहोर विधानसभा के ग्राम बरखेड़ा हसन से प्रारंभ होकर अहमदपुर, दोराहा, झरखेड़ा, जमोनियां से होते हुए, भोपाल नाका इंग्लिशपुरा, कोतवाली चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए वाल विहार मैदान पहुंचेगी। यहां पर इसका समापन होगा। यहां पर आम सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा। इस दौरान पूर्व विधायक श्री सक्सेना कार्यकर्ता और अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से राजाराम बड़े भाई, पूर्व पार्षद रामप्रकाश चौधरी, आशीष गहलोत, सौरभ लाला खरे, घनश्याम यादव, फजल कुरैशी, माखन परमार, हसीन कुरैशी, विशाल परदेशी, सुदीप व्यास सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।