
सीहोर। अपनी मांगों को लेकर जिले के आउटसोर्स बिजली कर्मचारी बीते चार दिनों से दशहरा बाग स्िथत महाप्रबंधक कार्यालय के सामने अनिश्चतकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना ने धरना स्थल पहुंचकर आंदोलनरत आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स बिजली कर्मियों की मांगे उचित हैं, सरकार को नियमित करना चाहिए। बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह विपरीत परिस्थतियों में भी काम करते हैं, काम करते वक्त दुर्घटनाएं भी होती है। ऐसे में सरकार को उनके पक्ष में कदम उठाना चाहिए, वह कम वेतन में भी विभाग को सेवाएं दे रहे हैं। श्री सक्सेना ने कहा कि आपकी मांगे पूरी तरह से जायज हैं मैं आपके साथ हूं, आप संघर्ष करते रहो, मैं भी आपके साथ सड़कों पर संघर्ष करूंगा। इस दौरान आउटसोर्स बिजली कर्मियों ने उन्हें अपनी मांगों का मांग पत्र भी सौंपा।