
सीहोर। नगर के पल्टन एरिया क्षेत्र में तुलसीकृत रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। कथावाचक पंडित देवेंन्द्र व्यास कथा का वाचन कर रहे हैं। बडी संख्या में लोग यहां रोजाना कथा सुनने पहुंच रहे हैं। मंगलवार को पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना धर्मपत्नी उषा सक्सेना के साथ यहां पहुंचे और उन्होंने कथावाचक श्री व्यास का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया और आर्शीवाद प्राप्त किया। यहां पर भक्तों के साथ पंडाल में बैठकर कथा का श्रवण किया। श्री सक्सेना ने कहा कि क्षेत्र में कथा आयोजन हमारे लिए बडे ही सौभाग्य की बात है। आज के इस आधुनिक युग और भागदौड भरे जीवन में लोग बस यहां वहां भागे जा रहे हैं। यदि हमारे आसपास कथा हो रही है तो हम समय निकालकर जरूर सुने और अपने परिजनों को भी इसमें शामिल करें। किसी भी माध्यम से हमें धर्म और ज्ञान की बात प्राप्त हो रही है तो हम उसे हासिल करें। कहा कि गुरूओं के आर्शीवाद से ही जीवन सार्थक होता है। बिना गुरू के मनुष्य सिर्फ यहां वहां भटकता है इसलिए गुरूओं की वाणी को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यता है।