Newsसीहोर

पूर्व विधायक सक्सेना ने रेल मंत्री को पत्र लिख उठाई रेल स्टापेज की मांग

सीहोर। लंबे समय से सीहोर जिला मुख्यालय के रेल्वे स्टेशन पर कई ट्रेनों का स्टापेज नहीं है, जबकि बड़ी संख्या में जिले से लोग देश के अन्य हिस्सों में आते जाते हैं, ट्रेनों के स्टापेज की कमी खलती है। अब आमजनता की समस्या को कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना ने उठाते हुए केन्द्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। श्री सक्सेना ने पत्र में उल्लेखित किया है कि  कोरोना काल के समय से सीहोर रेल्वे स्टेशन पर अनेकों ट्रेनों के स्टापेज समाप्त कर दिये गए हैं। इससे आवागमन में लोगों को काफी समस्या हो रही है। सीहोर रेल्वे स्टेशन पर इन्दौर जबलपुर ओवर नाइट, इन्दौर भोपाल इंटरसिटी, अंबेडकर नगर प्रयागराज, इन्दौर हावड़ा सहित आधा दर्जन से अिधक ट्रेनों के स्टापेज पूर्व में थे, अब कोरोना काल बीत चुका है, प्रदेश और देश में सामान्य स्थिति हो गई है। इसलिए इन ट्रेनों के स्टापेज जिला मुख्यालय होने चाहिए। श्री सक्सेना का कहना है कि  ट्रेन स्टापेज नहीं होने से व्यापारी, स्टूडेंट , नौकरी पेशा लोग और किसान, मजदूरों के साथ ही मध्यम वर्गीय और गरीब तबका आवागमन के लिए बहुत परेशान है। इसी प्रकार भोपाल, देवास, उज्जैन, तक अपडाउनरों को भी परेशानी हो रही है। ऐसे में लोग मंहगे परिवहन के लिए बाध्य हो रहे हैं।  जिले के धार्मिक स्थलों की पहचान देश भर में है, इसमें चिंतामन भगवान गणेश मंदिर, कुबेरेश्वर धाम पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश भर से आते जाते हैं। उन्हें असुविधा होती है। जबलपुर इन्दौर ओवर नाइट, इन्दौर भोपाल इंटर सिटी सहित देश के अन्य हिस्सों आवागमन करने वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों के स्टापेज की मांग श्री  सक्सेना ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button