इछावर से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने परिवार सहित किया मतदान

पोलिंग बूथों पर तैनात समर्थकों और कार्यकर्ताओं से जानकारी लेते रहे

सीहोर। इछावर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अनेक समस्या है और युवा और किसान सहित क्षेत्रवासी जमकर मतदान करें। उन्होंने क्षेत्र के पोलिंग बूथ क्रमांक 193 आमला रामजीपुरा में पहुंचकर स्वयं मतदान किया और सभी से लोकतंत्र के महापर्व पर मत रूपी आशीर्वाद देने की कामना की। वहीं उन्होंने सुबह से देर शाम तक पोलिंग बूथ पर तैनात अपने समर्थक और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से जानकारी एकत्र की।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा है कि राज्य में 18 साल से लूट, झूठ और घोटालों की सरकार है और इससे मुक्ति के लिए बढ़चर कर मतदान में हिस्सा लें। अपील करते हुए कहा मध्य प्रदेश के मेरे भाइयों-बहनों। अठारह सालों का कुशासन समाप्त होने वाला है। लूट, झूठ और घोटालों वाली सरकार की विदाई में अपना अमूल्य योगदान दीजिए। भरोसे और गारंटियों वाली सरकार चुनिए। उन्होंने सत्ता में आने पर प्रदेश के लोगों से कांग्रेस की गारंटी वाली योजनाओं को अमल में लाने की पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा मध्य प्रदेश को कांग्रेस की गारंटी है-महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए, किसानों का कर्ज माफ, 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ, पुरानी पेंशन लागू, 500 रूपए में गैस सिलेंडर, दो लाख खाली सरकारी पद भरेंगे, स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति, एएसपी की गारंटी, युवाओं को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता,12वीं तक निरूशुल्क शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 प्रतिशत छूट, 25 लाख रु. तक का बीमा, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण, जाति जनगणना सहित कई अन्य वचन भी अपने वचन पत्र में दिए हैैं।

Exit mobile version