सीहोर। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती से किसान, गरीब एवं आमजन परेशान है। बिजली कंपनी लगातार मनमानी पर उतारू है। इसको लेकर इछावर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेेता शैलेेंद्र पटेल ने बिजली कंपनी के अधिकारियोें-कर्मचारियोें को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपनी मनमानी नहीं करें। किसान, गरीबोें को नहीं सताए। उन्हें अनुचित बिजली बिल नहीं भेजे, नहीं तो बिजली कंपनी का घेराव करके आंदोलन किया जाएगा। परेशानी होगी। पूर्व विधायक श्री पटेल ने सात दिनों के अंदर में कंपनी अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है।
शैलेंद्र पटेल ने कहा है कि विद्युत मंडल द्वारा बिजली के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है, जिससे किसानों को 7 से 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। इसके अलावा इस वर्ष अल्प बारिश के कारण किसानों के पास फसल बचाने का भी साधन नहीं है। एक तो बारिश की कमी दूसरा बिजली की अघोषित कटौती, साथ ही घरेलू बिजली भी 2 से 3 घंटे आती है। 4 से 5 घंटे बिजली बंद रहती है, जिसके चलते किसानों की फसल खत्म होने की कगार पर है। ऐसे में किसान अब बेबस हो गया है, क्योंकि समय पर फसलों को पानी नहीं मिला तो फसलें बर्बाद हो जाएंगी। किसान कर्ज भी नहीं चुका पाएगा, बहुत समय बाद बारिश हो रही है। किसान की फसल खराब होने की कगार पर ऐसे में कंपनी किसानों का राहत दे।
झूठ बोलकर झांसा देकर लोगों को भ्रम में डालते हैं भाजपा वाले-