पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने लगाई चौपाल, गिनाए कांग्रेस के काम, भाजपा को बताया नाकाम
Sumit Sharma
सीहोर। इछावर विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में परिवर्तन संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े से जारी यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल सहित कांग्रेसजन चौपाल लगाकर पूर्व सीएम कमलनाथ सरकार की 15 माह की उपलब्धि बता रहे हैं। इसके अलावा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा भी कर रहे हैं। क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं का अंबार है, जिससे क्षेत्रवासियों में कांग्रेस के प्रति रूझान बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पूर्व विधायक श्री पटेल सहित अन्य कांग्रेसजनों ने उलझावन, सगौनी, इमलीखेड़ा, गेरूखान, पाटनी, रत्नाखेड़ी, सालीखेड़ा, रामाखेड़ी, भोजनगर और सीहोर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर कांग्रेस के बारे में अवगत किया। इस मौके पर कांग्रेस के लोगों ने जनता को कांग्रेस की 15 माह की सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया और भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाया। 15 महीने की कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। जैसे कि बिजली के बिल आधे किए गए, वृद्ध और विधवा पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 की गई, लड़कियों के विवाह की राशि 51 हजार की गई। किसानों के बिजली बिल माफ किए गए। किसानों की कर्ज माफी की शुरुआत की गई जिसमें 50 हजार तक के किसानों का कर्ज माफ किया गया। इसके अलावा शिवराज सरकार की नाकामियों को बताया गया। जैसे कि महंगाई चरम सीमा पर है। जिसमें पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री के दाम आसमान छू रहे हैं। खाद बीज की कमी से किसान परेशान हुए। किसानों को 3 साल से मुआवजा नहीं मिला और न ही सरकार युवाओं के लिए रोजगार दे सकी। इन सभी नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया। पूर्व विधायक श्री पटेल के साथ ब्लाक अध्यक्ष मनोज पटेल, कैलाश वर्मा, प्रदीप परमार, मांगीलाल पटेल, राधेश्याम नेताजी, गुलाब परमार, फहीम अहमद, इकबाल हाजी, देवकरण पटेल, लतीफ खां, नवीन जाटव, मांगीलाल पटेल, अल्ताफ सरपंच बृजेश पटेल, अवध नारायण परमार, संजय परमार, नरेश मेवाड़ा, राधेश्याम नेता जी, अर्जुन मुकाती, कुलदीप परमार, रवि परमार, गुलाब परमार आदि शामिल थे।