
रेहटी। राष्ट्रीय यदुवंशम सेना की बैठक में ग्राम पंचायत सोयत के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी रामकृष्ण यादव को सीहोर जिलाध्यक्ष चुना गया है। बैठक का आयोजन रेहटी तहसील के ग्राम बाबरी में किया गया था। इसमें सर्वसम्मति से रामकृष्ण यादव को यदुवंशम सेना का जिलाध्यक्ष एवं रणजीत सिंह यदुवंशी को उपाध्यक्ष पद के लिए चुना गया। इस दौरान पूर्व सरपंच रामकृष्ण यादव ने कहा कि वे समाज के हित में जो भी बेहतर से बेहतर होगा वह कार्य करेंगे। इस दौरान ग्राम पंचायत बाबरी के सरपंच राजकुमारजी सहित सुरेंद्र सिंह, यदुवंशी समाज के प्रदेश संयोजक कैलाश पटेल, अशोक पटेल, राजेंद्र सिंह, ओमप्रकाशजी, गिरीराज सिंह, राजीव सिंह पटेल सहित बड़ी संख्या में यादव, यदुवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।