
सीहोर। विधानसभा क्षेत्र सीहोर में निरन्तर विकास यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में विधायक सुदेश राय, ग्रामीण जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी शामिल हो रहे हैं। विकास यात्रा के दौरान पंचायत के स्वीकृत निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पाण एवं शिलान्यास किया जा रहा है। साथ ही ग्रामवासियों की शिकायतों एवं समस्यओं का निराकरण भी किया जा रहा है। विकास यात्रा में जिले में चलाए जा रहे सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत बड़ी संख्या में नागरिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपने परिवार जनों का बीमा करवा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा के ग्राम पंचायत गढीबगराज, मगरदा, सातनबाडी, लोधीपुरा और सीलखेडा पंचायत के से विकास यात्रा निकाली गई। विधायक श्री सुदेश राय ने सीहोर जनपद की अनेक ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा के दौरान अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इस दौरान अनेक ग्रामवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा विकास के अनेक कार्य किए गए हैं और अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा रहा है। बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी योजना के बाद अब प्रदेश की बहनों के सशक्तिकरण के लिए लाडली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है। इसमें बहनों के खाते में एक हजार रूपए प्रतिमाह राशि डाली जाएगी।