Newsसीहोर

रक्तदान शिविर के साथ किया गया चार दिवसीय महेश जयंती महोत्सव की शुभारंभ

सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी माहेश्वरी समाज के तत्वाधान में महेश जयंती उत्सव आस्था और उत्साह के साथ नगर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में मनाया जा रहा है। रविवार को विधायक सुदेश राय, समाजसेवी श्रीमती अरुणा राय, शांतीलाल साबू, डॉ. सुरेश झंवर, आभा कासट, हर्षा माहेश्वरी, योगेश राठी, अंकित कासट आदि ने भगवान शंकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर चार दिवसीय महेशोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि माहेश्वरी समाज सामाजिक गतिविधियों के साथ शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में सबसे अच्छा है, रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्यक्रमों का आयोजन के लिए मैं सभी को बधाई देता हूं।
रविवार को शहर के छावनी स्थित माहेश्वरी भवन में महेशोत्सव की शुरूआत रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ की गई। इस मौके पर 30 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में समाजसेवी अरुणा राय, अभिषेक कासट, राजेश साबू, सतीश बाहोती, नवीन सोनी, सारंश साबू, अक्षत कासट, साकेत कासट, अनिता बांगड, आभा कासट, पार्थ साबू, कविता झंवर, रजनी बाहेती, अंकित कासट, अंकित बांगड, पंकज तोषवीवाल, गोविन्द चांडक, श्रीकांता मंत्री, राहुल बियाणी, मधूसुदन मंत्री, रितेश अग्रवाल, शीतल जायसवाल, शीतल झंवर, श्वेता चांडक, वर्षा झंवर, रुचिता सोडानी, कमलेश दुबे, यश चांडक, राकेश बांगड और पवन तोषलीवाल आदि शामिल थे। इसके अलावा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस मौके पर डॉ. बीके चतुर्वेदी, डॉ. एसआर गट्टानी, डॉ. गगन नामदेव, डॉ. प्रभात जैन, डॉ. गौरव ताम्रकार, डॉ. करण सोनी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश साबू ने किया।
सोमवार को महिला मंडल के तत्वाधान में होगी विभिन्न प्रतियोगिता चार दिवसीय महेशोत्सव के अंतर्गत सोमवार को सुबह छह बजे से सात बजे तक शहर के स्टेशन मार्ग श्रीमती शोभा चांडक नारायण निवास पर पिरामिड मेडिटेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों दोपहर तीन बजे स्वागत भाषण, सवा तीन बजे महेश वंदना, साढ़े तीन बजे से नीबू रेस प्रतियोगिता, थ्री लेग्स प्रतियोगिता, जनरल नालेज प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता और चेयर रेस आदि का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button