
आष्टा। आई फ्लू संक्रमण की रोकथाम के लिए ग्राम मानाखेड़ी स्थित दुग्ध सहकारी समिति में बड़े स्तर पर युवा एडवोकेट सुमित पटेल की ओर से बुधवार को 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन एएसजी अस्पताल सीहोर के डॉ. आकाश राजपूत एवं उनकी टीम के सहयोग से संपन्न किया गया। शिविर का उद्घाटन भोपाल दुग्ध संघ के प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार पटेल द्वारा किया गया। इस शिविर में गांव के आसपास के सभी गांवों के करीब 550 लोगों ने नेत्र जांच शिविर का लाभ लिया। इसमें मोतियाबिंद, ग्लूकोमा (काला पानी), बच्चों में भेंगापन, नखुना, नासूर, चश्मे से संबंधित समस्या कि जांच की गई एवं आई फ्लू से ग्रसित लोगों को ड्राप वितरित किए गए। इस मौके पर भोपाल दुग्ध संघ एवं जिला सहकारी संघ के प्रतिनिधि महेन्द्र कुमार पटेल, सुंदरलाल जैन, सरपंच गजराजसिंह चौहान, तेजसिंह मंडलोई समिति अध्यक्ष, सोहन वर्मा, सुंदरलाल वर्मा, सुनिल वर्मा, पूर्व सरपंच महेन्द्र पटेल आदि लोगों ने इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता प्रदान की।