
आष्टा। देवास-भोपाल फोर लेन प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर सीएल बगाना के नेतृत्व में वाहन चालकों के लिए अम्लाहा टोल प्लाजा पर नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। डीबीसीपीएल-सीएसआर प्रवक्ता ने बताया कि देवास-भोपाल फोर लेन प्रशासन वाहन चालकों के व्यस्त दिनचर्या, वाहन मालिकों के समय पर माल पहुंचाने के प्रेशर आदि कारणों से अपने आंखों पर ध्यान नहीं दे पाना एवं रात्रि में नजदीक एवं दूरदृष्टि दोष से दुर्घटना के शिकार होने से बचाव हेतु नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, ताकि सड़क हादसे में कमी लाया जा सके। सड़क सुरक्षा एवं सुचारू रूप से वाहन परिचालन के लिए जितना जरूरी वाहनों का फिटनेस, यातायात नियमों का पालन तथा स्पिड लिमिट जरूरी है उतना ही वाहन चालकों के आंखों को स्वस्थ होना जरूरी है। आंखों के विशेषज्ञ डाक्टर सी एल बगाना ने बताया कि तकरीबन एक सौ पचास ड्राइवरों के जांच के दौरान पांच मोतियाबिंद, बीस दूरदृष्टी एवं अस्सी नजदीक दृष्टि दोष के वाहन चालक पाए गए। मेरे द्वारा उचित मार्गदर्शन के साथ चस्मे एवं नम्बर दे दिया गया है। इस मौके पर अमलाहा पुलिस अधिकारी अविनाश भोपले, कोरिडोर मैनेजर गौरव सिंह, टोल मैनेजर दिनेश पाटिल, अरूण शर्मा, पवन मेहता, रवि पवार, बबलु सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।