Newsसीहोर

ब्ल्यू बर्ड स्कूल में किया निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन

सीहोर। शहर के सिंधी कालोनी स्थित ब्ल्यू बर्ड स्कूल में निशुल्क स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 3 माह से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्वर्ण प्राश का सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा कराया गया। शिविर का आयोजन स्वर्गीय पत्रकार चंद्रकांत दासवानी की स्मृति में किया गया था।
इस मौके पर उज्जैन से पधारे सुरेशानंद महाराज ने कहा कि भारत में आयुर्वेद एक मुख्य एवं सबसे श्रेष्ठ चिकित्सा प्रणालियों में से एक है एवं स्वर्णप्राशन आयुर्वेद की एक अनुपम देन है। पुष्य नक्षत्र के अवसर पर स्वर्णप्राश के सेवन का एक विशेष महत्व है। इस दिन इसके सेवन से बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता तो बढ़ती ही है साथ ही उनका मानसिक व शारीरिक विकास भी बहतर होता है, इसके सेवन से बच्चे बीमार भी कम पड़ते हैं। यह शिविर भारत देश के भविष्य हमारे प्यारे बच्चों के बेहतर विकास एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये हर माह पुष्य नक्षत्र के दिन स्वर्गीय पत्रकार चंद्रकांत दासवानी की स्मृति में लगाया जाता है। अब आगामी 25 मई, 20 जून, 18 जुलाई, 4 अगस्त, 10 सितम्बर, 8 अक्टूबर, 4 नवम्बर एवं 2 दिसम्बर को लगाया जाएगा। गुरुवार को आयोजित शिविर के दौरान ब्ल्यू बर्ड स्कूल के संचालक बसंत दासवानी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। शिविर के दौरान 3 माह से 16 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को स्वर्ण प्राश का सेवन आयुर्वेदिक डॉक्टर द्वारा कराया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Przelewają Coca-Colę do toalety: Jak naturalny proszek do grządek sprawi, że gleba Jak stworzyć miłość