कल से फिर हेरिटेज ट्रेन कराएगी इन खूबसूरत वादियों की सैर
यात्रियों की मांग पर पातालपानी—कालाकुंड के बीच चलेगी हेरिटेज ट्रेन

भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश की सबसे खूबसूरत और सुंदर रेलय़ात्रा में से एक पातालपानी—कालाकुंड का सफर शनिवार यानी 26 अगस्त से फिर शुरू होने जा रहा है। रेलवे ने यात्रियाों की मांग को देखते हुए 26 अगस्त से हेरिटेज चलाने का निर्णय लिया है। पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ मानसून के समय ही रहती हैं। यहां की खूबसूरती आंखों को नया अहसास दे जाती है। इन्हीं शानदार नजारों को हेरिटेज ट्रेन से देखना बेहद रोमांचकारी होता है। यह ट्रेन 26 अगस्त से सप्ताह में दो दिन यानी शनिवार और रविवार को चलेगी।
ऐसा है शेड्यूल
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 1.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी और ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 1.34 बजे चलकर 4.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। रतलाम मंडल के अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1, D2 व D3 रहेंगे।
इतना है किराया
हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्यक्ति रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या आरक्षण केन्द्रों से की जा सकती है।