Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

बुदनी विधानसभा में फलफूल रहा जुआ-सट्टा कारोबार, अब भैरूंदा में सक्रिय हुए जुआरी-सटोरी

- गोपालपुर को बनाया अड्डा, ताकि कार्रवाई हो तो देवास जिले में भाग सकें

सीहोर। पुलिस भले ही अपराधियों, अवैध गतिविधियों को लेकर अभियान चला रही है, लेकिन इस अभियान का असर अपराधियों एवं अवैध गतिविधियां संचालित करने वालों पर होता नहीं दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि लगातार इनकी गतिविधियां सामने आ रही है। अब बुदनी विधानसभा के भैरूंदा में भी जुआ एवं सट्टे का कारोबार जमकर फलफूल रहा है। भैरूंदा तहसील मुख्यालय सहित नजदीकी गांव गोपालपुर में जुआ फड़ संचालित किए जा रहे हैं। गोपालपुर से करीब दो किमी दूर एक वेयरहाउस के पास बने गार्डन में सरेआम जुआ संचालित कराया जा रहा है। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर रात 10 बजे के बाद अपराधी प्रवृत्ति के लोगोें का आना शुरू हो जाता है। देर रात तक यह सिलसिला चलता रहता है। ग्रामीणोें ने इसकी शिकायत गोपालपुर पुलिस चौकी में भी की है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अब तक कुछ नहीं हुआ। ग्रामीण बताते हैं कि पुलिस की मिलीभगत भी इस काम में है। पुलिस उनसे कहती है कि उन्हें उपर तक पैसे भिजवाने पड़ते हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया गया है कि जुआ खिलाने के लिए भैरूंदा से नामचीन जुआरी आते हैं एवं गोपालपुर के कुछ लोगों के साथ मिलकर वे ये काम संचालित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों पर भैरूंदा थाना सहित अन्य थानों में भी जुआ, सट्टे का केस दर्ज है। ये नामचीन लोग भैरूंदा में भी जुआ एवं सट्टा खिलवाते हैैं। गोपालपुर में भी इनका ये कारोबार धड़ल्ले सेे संचालित है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ये अवैध गतिविधियों का संचालन बंद नहीं कराया गया तोे वे मुख्यमंत्री केे नाम पुलिस अधीक्षक कोे ज्ञापन सौपेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button