Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

यहां दीपावली पर होता है करोड़ों का जुआं-सट्टा, अहमदपुर पुलिस ने पहले ही दबोचा

सीहोर। जिलेभर में यूं तो जुआ, सट्टा लगातार खेला जाता है। जिले के कई क्षेत्र तो जुएं एवं सट्टे के लिए चर्चित है। यहां पर हर दिन दूर-दूर से जुआरी जुटते हैं और बाजी लगाते हैं। हालांकि समय-समय पर पुलिस कार्रवाई में इनकी धरपकड़ भी होती है, लेकिन दीपावली पर सीहोर जिले में खासतौर पर करोड़ों रूपए का जुआ एवं सट्टे का खेल खेला जाता है। यह खेल पुलिस की आंखों में धूल झोंककर खेला जाता है। दीपावली त्यौहार पर पुलिस भी इसके लिए अलर्ट रहती है, लेकिन इसके बाद भी जुआरी, सटोरिए अपने मंसूबों में कामयाब हो जाते हैं। हालांकि इस बार सीहोर जिले की अहमदपुर थाना पुलिस ने थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में जुआरियों की फड़ पर दबिश देकर 7 जुआरियों को दबोचा है।
सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जिलेभर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों, सटोरियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु लगातार निर्देष दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एएसपी गीतेश गर्ग एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदशन में समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस एसडीओपी सीहोर ग्रामीण पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सुनियोजित तरीके से मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए 7 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि सीलखेड़ा रोड ग्राम बरखेड़ा हसन के पास कुछ लोग अवैध रूप से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर सूचना पर हमराह बल को साथ लेकर ग्राम बरखेड़ा हसन पहुंचे तो देखा कि 4 व्यक्ति एक स्थान पर एवं 3 व्यक्ति उस स्थान से करीब 10 मीटर दूरी पर बैठकर हार-जीत का दाव लगाकर अवैध रूप से जुआ खेल रहे थे। दोनों स्थानों की फड़ पर एकसाथ दबिश हेतु हमराह बल में से दो टीम बनाई गई। एक टीम में सउनि सुरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक को दायित्व सौंपा एवं जिस स्थान पर 3 व्यक्ति जुआ खेल रहे थे उस स्थान पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। दूसरी टीम में राजेश, राजाबाबू, अरवेंद कुमार सिंह द्वारा दबिष दी गई। टीम एक एवं टीम दो द्वारा एकसाथ दोनों स्थान पर दबिश देकर घेराबंदी की गई एवं दोनों फड़ों पर जुआ खेल रहे जुआरियों को पकड़ा। उनसे नाम पता पुछने पर राजू लोधी पिता कमल सिंह लोधी उम्र 28 साल निवासी बरखेड़ा हसन, राहूल पिता ओम प्रकाश वंषकार उम्र 28 साल निवासी अहमदपुर, सचिन पिता अशोक वंषकार 27 साल निवासी अहमदपुर, राधेश्याम पिता नन्नूलाल गुर्जर उम्र 46 साल निवासी बरखेड़ा हसन, सुनील कुमार पिता जसराम लोधी 28 साल निवासी बरखेड़ा हसन, मुकेश कुमार पिता बाबूलाल लोधी उम्र 45 साल निवासी बरखेड़ा हसन, नाराय़ण लोधी पिता स्व चुन्नीलाल लोधी उम्र 35 निवासी बरखेड़ा थाना अहमदपुर बताया। पुलिस टीम द्वारा 7 जुआरियों से 1900 रूपए नकद जप्त कर पर जुआ एक्ट में प्रकरण कायम कर अनुसंधान में लिया गया।
दीपावली पर खेला जाता है करोड़ों का दांव-
सीहोर जिले के बुधनी, रेहटी, भैरूंदा तहसील के साथ ही जिलेभर के कई अन्य स्थानों पर दीपावली पर करोड़ों रूपए का दांव लगाया जाता है। नाम नहीं छापने की षर्त पर इस खेल में षामिल होने वाले लोगों ने बताया कि हर साल दीपावली पर करोड़ों रूपए का जुआ खेला जाता है। इसके लिए बाहर से भी कई बड़े-बड़े जुआरी आते हैं तो वहीं सीहोर जिले के भी नामी लोग इसमें षामिल होते हैं। यह खेल बेहद ही सावधानीपूर्वक खिलाया जाता है, ताकि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगे। पुलिस की आंखों में धूल झोंककर जुआरी इस खेल को खिलाकर लाखों, करोड़ों के वारे-न्यारे करते हैं। दीपावली की रात को इस खेल को स्पेषल तरीके से खेला जाता है। सीहोर जिले के भी कई प्रसिद्ध जुआरी इसमें शमिल होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button