गणेश चतुर्थी: दस बातों का ध्यान रखेंगे तो होगा मंगल ही मंगल

गणेश जी की प्रतिमा​ विराजित करते समय रखें इनका खास ध्यान

भोपाल। भगवान श्रीगणेश के जन्मोत्सव की धूम शुरू होने वाली है। हर घर में भगवान की प्रतिमा विराजित कर श्रद्धालु शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि भगवान की प्रतिमा विराजित करते समय अगर इन दस बातों का ध्यान रखें तो सब मंगल ही मंगल होगा। इस साल चतुर्थी तिथि की शुरुआत 18 सितंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर होगी और इसका समापन 19 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को मनाई जाएगी और 28 सितंबर को अनंत चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।

इन बातों का रखें ध्यान