Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरदेशधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर में 10 दिनों तक रहेगी गणेशोत्सव की धूम, घर-घर बिराजेंगे भगवान श्रीगणेश

चिंतामन गणेश मंदिर में होगा विशेष श्रृंगार एवं पूजन, लगेगा मेला, पुलिस ने संभाला मोर्चा, बनाई पार्किंग व्यवस्था

सीहोर. आज से 10 दिनों तक गणोशोत्सव की धूम रहेगी। इस दौरान घर-घर भगवान श्रीगणेश की स्थापना की जाएगी। सीहोर नगर में भगवान चिंतामन गणेश का 10 दिनों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा तो वहीं मेला भी लगेगा। इसमें कई तरह का सामान सहित अन्य मनोरंंजक वस्तुएं भी रहेंगी। सीहोर में गणेश उत्सव समितियों ने नगर में करीब 200 से अधिक प्रमुख स्थानों पर पांडाल तैयार किए हैं, जहां गणपति की प्रतिमा व घट स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही शहर के प्राचीन गणेश मंदिर पर भी भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाएगा। यहां पूरे दस दिनों तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में देशभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। शहर में आज से गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। गणेशोत्सव समितियों द्वारा पांडाल की तैयारियां कर झांकी बना ली गई है। बुधवार को गणपति की स्थापना कर दी जाएगी। इसके साथ ही गणेश उत्सव शुरू हो जाएगा। भगवान गणेश की भक्ति में भक्त अगले 10 दिनों तक लीन रहेंगे। इसके साथ ही गणेश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने भी गणेश मंदिर में विशेष तैयारियां की हैं। जहां भक्तों को दर्शन करने के लिए आने-जाने में कोई परेशानी न हो और कतार में लोग आसानी से भगवान गणेश के दर्शन कर लें। इसके लिए बैरीकेटिंग की गई है। वहीं यहां पर ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए वाहन पार्किंग के साथ ही कंट्रोल रूम भी अस्थायी बनाया गया। वहीं पुलिस बल भी प्राचीन गणेश मंदिर में तैनात रहेगा, ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी भक्तों को न हो।
10 दिवसीय गणेश उत्सव मेला आज से शुरू-
विक्रमादित्य कालीन प्राचीन ऐतिहासिक श्री चिंतामन सिद्ध गणेश मंदिर सिद्धपुर सीहोर में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी श्रीगणेश जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में 31 अगस्त गणेश चतुर्थी पर्व से अनंत चर्तुदशी 9 सितंबर शुक्रवार तक भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पूजा व व्यवस्था आचार्य पंडित पृथ्वी वल्लभ दुबे, पंडित हेमंत वल्लभ दुबे, पंडित जयेंद्र वल्लभ दुबे व पंडित ज्योतेंद्र वल्लभ दुबे द्वारा संपन्न की जाएगी।
आकर्षक झूले रहेंगे मेले का आकर्षण-
मेले में इस वर्ष सागर व भोपाल आदि के बड़े-बड़े झूले व दुकानें व मनोरंजक खेल तमाशे, आकर्षक आयटम मेले की शोभा बढ़ाएंगे। भगवान श्रीगणेश का प्रतिदिन नित्य नया श्रृंगार किया जाएगा। विशेष आकर्षक मनमोहक श्रृंगार के दर्शन होंगे।
गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित-
बुधवार को गणेश चतुर्थी को सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक भगवान श्री गणेश जी का महाअभिषेक पूजन होगा। दर्शनार्थियों का गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत बंद रहेगा। दर्शन व्यवस्था सभा मंडप, मूषक हाल से प्रारंभ हो जाएगी। दोपहर 12 बजे जन्म महाआरती होगी। मेला आरंभ हो जाएगा। 9 सितंबर अनंत चौदस तक लगातार प्रतिदिन सामूहिक सभी के लिए दर्शन उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिमाओं के स्टॉल पर भक्तों की भीड़-
बड़ा बाजार स्थित भगवान गणेश की छोटी-छोटी प्रतिमाओं की दुकानें सजी हैं। जहां पीओपी, मिट्टी की प्रतिमाएं भी हैं। भक्तों के लिए मिट्टी की छोटी-छोटी प्रतिमाएं लुभा रही हैं। बुधवार को घर-घर ैभगवान गणेश बिराजेंगे। गणपति की छोटी-छोटी प्रतिमाओं की घर में स्थापना करने के लिए लोग बड़ा बाजार पहुंचकर खरीदी कर रहे हैं, वहीं बड़ी प्रतिमाओं को भी सीहोर के कलाकारों ने तैयार किया है।
गणेश मंदिर के लिए तैयार किया ट्रैफिक प्लान-
आज से अलगे दस दिनों तक गणेश मंदिर में भक्तों की जमकर भीड़ रहेगी। इस दौरान ट्रैफिक का दवाब भी शुगर फैक्ट्री चौराहा से गणेश मंदिर तक अधिक रहेगा। जहां ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके साथ ही गणेश मंदिर परिसर के आसपास ट्रैफिक जाम न हो, लोगों को पैदल आने-जाने में परेशानी न हो, इसके लिए पार्किंग व्यवस्था की गई है। साथ ही बैरिकेट्स की व्यवस्था की गई है, ताकि भक्तों को कोई परेशानी न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button