
सीहोर। बुधनी विधानसभा में गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई में बुधनी के बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास पिकअप आईसर और स्कॉर्पियो चार पहिया वाहन से करीब 65 लाख रुपए का गांजा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि तस्कर पिकअप आईसर व स्कॉर्पियो गाड़ी से उड़ीसा से सागर गांजा ले जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर नारकोटिक विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, वहीं वाहनों को बुधनी पुलिस की अभिरक्षा में थाने में खड़ा किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना इंदौर के नारकोटिक ब्यूरो को मिली। सूचना के बाद इंदौर नारकोटेक्स विभाग की टीम हरकत में आई और बुधनी के बगवाड़ा टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 6 बजे पिकअप आईसर व स्कॉर्पियो गाड़ी से उड़ीसा से सागर गांजा ले जाते पांच आरोपी को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान वाहनों से गांजा जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत 65 लाख बताई जा रही है। बता दे कि आरोपियों के पास से एक स्कॉर्पियो और गांजा से भरी स्वराज पिकअप जिसमें 9 क्विंटल गांजा भरा हुआ था, जिसे जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा से सागर गांजा ले जाने की बात कबूली है। फिलहाल वाहन बुधनी पुलिस की अभिरक्षा में है। आरोपियों से पूछताछ लगातार जारी है। आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूरी कार्रवाई भारत सरकार की नारकोटिक विभाग टीम इंदौर द्वारा की गई है। इस संबंध में बुधनी थाना प्रभारी विकास खींची ने बताया कि गांजा तस्करों को अवैध रूप से गांजा परिवहन करते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स विभाग के द्वारा की जा रही है। इसके अलावा इस संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं है।