बुधनी में गैस लीकेज ने ढाया कहर, चाय बनाने की कोशिश पड़ी, भारी, झुलसा युवक

सीहोर। सिलेंडर बदलने के दौरान हुई एक छोटी सी चूक कितनी बड़ी तबाही ला सकती है, इसका उदाहरण शुक्रवार को बुधनी में देखने को मिला। ओवरब्रिज क्षेत्र में गैस रिसाव के बाद हुए विस्फोट ने सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस धमाके में युवक बुरी तरह झुलस गया।
जानकारी के अनुसार ओवरब्रिज के पास रहने वाला राजू लोचकर सुबह अपने घर में चाय बना रहा था। इसी दौरान गैस टंकी खाली होने पर उसने दूसरी टंकी लगाई। माना जा रहा है कि दूसरी टंकी लगाने के बाद उससे गैस का रिसाव होने लगा और गैस पूरे कमरे में फैल गई। जैसे ही राजू ने गैस जलाने के लिए माचिस या लाइटर का उपयोग किया, कमरे में भरी गैस ने आग पकड़ ली और एक जोरदार धमाका हुआ।
100 मीटर दूर तक सुनाई दी आवाज
धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज करीब 100 मीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट के प्रभाव से घर के भीतर रखा सामान बिखर गया और मकान के दरवाजे तक टूटकर बाहर गिर गए। धमाके में राजू बुरी तरह झुलस गया। वह जलती हुई हालत में किसी तरह बगल वाले घर की छत के रास्ते बाहर निकला। चीख पुकार सुनकर जमा हुए पड़ोसियों ने तत्काल उसे मधुबन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी रवि शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा गैस लीकेज की वजह से ही हुआ है। बताया जा रहा है कि युवक घर में अकेला ही रहता था, जिसके कारण कोई अन्य जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



