सीहोर। बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार अत्याचार, महिलाओं के साथ दुराचार, लूट, हिंसक वारदातें, अमानवीय व्यवहार की घटनाएं हो रही हैं। इससे पूरा देश गुस्से में है। अब बांग्लादेश में हो रही घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के आह्वान पर देशभर में 3, 4 एवं 5 दिसंबर को सकल हिन्दू समाज को एकत्रित करने के लिए आयोजन किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सीहोर जिले में आरएसएस के जिला बुधनी का आयोजन 3 दिसंबर को भैरूंदा में आयोजित किया जा रहा है। भैरूंदा के दशहरा मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर आरएसएस द्वारा सकल हिन्दू समाज को आमंत्रित किया गया है।
थम नहीं रही घटनाएं –
बांग्लादेश में हिन्दुओं, अल्पसंख्यकों के साथ लगातार घटनाएं हो रही हैं। महिलाओं के साथ अत्याचार, दुराचार किए जा रहे हैं। इसके कारण पूरा देश गुस्से में है। अब आरएसएस द्वारा बांग्लादेश की घटनाओं को लेकर सकल हिन्दु समाज को एकत्रित करने के लिए पहल की गई है। इसके लिए अलग-अलग दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आरएसएस का जिला बुधनी का सेंटर भैरूंदा है, इसके लिए आरएसएस जिला बुधनी द्वारा भैरूंदा के दशहरा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 3 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके लिए सकल हिन्दु समाज को आमंत्रित किया गया है, ताकि हिन्दू समाज अपनी शक्ति, ताकत दिखाए।