सेवानिवृत्ति पर दी भावभीनी विदाई, सम्मान भी किया

सीहोर। जिला सीहोर में लंबे अरसे तक विभिन्न शाखाओं /थानों में सेवारत रहे 3 पुलिसकर्मियों की सेवानिवृृत्ति होने पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग द्वारा सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक परमेश्वर सिंह, सहायक उपनिरीक्षक कंचन सिंह एवं सहायक उपनिरीक्षक (का) भागीरथ शर्मा को पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया तथा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर स्वस्थ व सुखी जीवन की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि पुलिस विभाग में अमूल्य व महत्वपूर्ण सेवाएं देने के लिए सीहोर पुलिस की ओर से आपको सेवानिवृत्त जीवन स्वस्थ्य एवं बेहद सुखमय रहें, ऐसी मेरी आप सभी को शुभकामनाएं। आप विशेष रूप से अपने स्वास्थ्य एवं परिवार का बेहद ध्यान रखें। समारोह में सेवानिवृृत्त अधिकारियों द्वारा अपनी सेवाकाल के दौरान हुई रोचक घटना व यादगार पर सभी से साझा किए एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं नेतृृत्व की सराहना करते हुए पुलिस विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद दिया। विदाई समारोह के अवसर पर एसडीओपी सीहोर अर्चना, रक्षित निरीक्षक सीहोर कविता डामोर सहित कार्यालयीन स्टॉफ शामिल रहा।

Exit mobile version