ऐसे कीजिए शादी, मिलेंगे ढाई लाख रूपए
आमतौर पर शादियों में यूं तो लाखों-करोेड़ों रूपए की राशि खर्च की जाती है। सरकारी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार भी शादी कराती है औैर 49 हजार रूपए का चैक देती है, लेकिन अब केंद्र सरकार भी शादी करने पर ढाई लाख रूपए की मदद कर रही है। हालांकि केंद्र सरकार की इस मदद लेने के लिए आपको इंटरकास्ट मैरिज अंतरजातीय विवाह करना होगा। दरअसल अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन स्कीम का लाभ उठाने के लिए आपके पास मैरेज सर्टिफिकेट होना चाहिए और इस योजना का लाभ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जो एक जाति से दूसरी जाति में शादी करते हैं। यानी अगर कोई व्यक्ति जनरल कैटेगरी से है और वह किसी अन्य समुदाय में शादि करता है, तो उसे इस योजना का लाभ दिया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे मिलेगा इस योजना का फायदा।
सरकार अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत तभी फायदा देगी, जब एक समृद्ध हिंदू और एक अनुसूचित जाति की आपस में शादी हुई है। वहीं, हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत शादी के एक वर्ष के अंदर ही रजिस्ट्रेशन कराना होगा। दूसरी शादी करने वाले को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगर गलत जानकारी दी गई है तो नियम के अनुसार, जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही अगर केंद्र और राज्य की दूसरी सरकारी योजना का फायदा उठाया है, तो आपको उतनी रकम इस योजना के तहत काट ली जाएगी। यह आर्थिक मदद डॉ. अंबेडकर स्कीम फॉर सोशल इंटीग्रेशन: इंटरकास्ट मैरिज के तहत दी जाती है। इस योजना की शुरुआत साल 2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार ने की थी। उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। यह योजना आज भी चल रही है। इस योजना का लाभ पाने के लिए कुछ शर्ते हैं और इसके लिए एक निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है
कैसे करें इस योजना के लिए आवेदन-
आप अपने क्षेत्र के विधायक और सांसद के पास जाकर इस योजना के तहत अप्लाई करा सकते हैं। वह आपका आवेदन डॉ अंबेडकर फाउंडेशन को भेज देंगे। इसके साथ ही आप इस योजना के तहत फॉर्म भरकर राज्य सरकार और जिला कार्यालय को भी दे सकते हैं।
इन दस्तावेजों की लगेगी जरूरत-
आवेदन के साथ जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। मैरिज सर्टिफिकेट, विवाह होने का हलफनामा भी लगाना होगा। इसके साथ ही आपकी पहली शादी है। यह प्रूफ करने के लिए जरूरी दस्तावेज भी देना होगा। पति-पत्नी को आय प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है। इसके अलावा, जॉइंट बैंक अकाउंट देना होगा, ताकि उसमें पैसा आ सके। आवेदन अप्रूव होने के बाद पति-पत्नी के खाते में 1.5 लाख की रकम दी जाएगी और 1 लाख रुपए की एफडी करा दी जाएगी।