Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

सीहोर विधायक सुदेश राय की सौगात, पंचायतोें कोे सौैंपे फायर फाइटिंग टेंकर

सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र में फायर फाइटिंग वाटर टेंकर पेयजल सुविधा के साथ ही अग्निकांड से होने वाले नुकसान से बचाव के काम आएंगे। यह बहुआयामी टेंकर हैं। गांवों में पेयजल परिवहन कर घर-घर पहुंचाने में अब आसानी होगी। उक्त विचार सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने करीब 19 लाख 64 हजार 447 से निर्मित दस ग्राम पंचायतों को फायर फाइटिंग टेंकर को हरी झंडी देते हुए व्यक्त किए। ग्राम पंचायत कतपोन, बरखेड़ी, दोराहा, सोनकच्छ, बैरागढ़ खुमान, वनखेड़ा, सरखेड़ा, धोबीखेड़ी, पाटेर, शाहजहांपुरा और कादमपुर के लिए टेंकरों की सौगात दी गई है। जानकारी के अनुसार ग्रीष्मकाल में मददगार होने के साथ इन टेेंकरों में एक मैकेनिकल वाटर पंप भी लगा हुआ है, जो कि दुर्घटनावश आगजनी से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद करेगा। सभी ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को बुलाकर विधायक सुदेश राय ने फायर फाइटिंग टेंकरों का वितरण किया, जिसमें अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों ने इस कदम के लिए विधायक सुदेश राय को धन्यवाद दिया। इस कदम से स्थानीय लोगों को आग से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी और ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या से निजात मिलेगी। सीहोर विधानसभा के विधायक सुदेश राय के इस सराहनीय कदम के लिए उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों ने एवं गणमान्य नागरिकों ने धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौैर भी मौैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button