
सीहोर। आष्टा तहसील के कोठरी स्थित शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में छात्राओं की बेरहमी से पिटाई के मामले में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की है। एक शिक्षिका द्वारा कक्षा 6 की 8 छात्राओं को छड़ी से पीटने की पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में पदस्थ पूर्व वार्डन और वर्तमान शिक्षिका कीर्ति शाक्य पर यह गंभीर आरोप लगा था कि उन्होंने होमवर्क पूरा न करने की सजा के तौर पर एक दर्जन से अधिक छात्राओं को बुरी तरह पीटा। यह खुलासा विकासखंड शिक्षा अधिकारी के जांच प्रतिवेदन में हुआ है कि कक्षा 6 की 8 बच्चियों को छड़ी से पीटा गया। बता दें पीडि़त छात्राओं में से एक बालिका शिया आ. लखन सिंह, जिसका लीवर का ऑपरेशन हुआ था, वह पिटाई के कारण बेहोश भी हो गई थी।
जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई
मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार और बीआरसीसी तुरंत स्कूल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इसके बाद विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई ने भी विद्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर द्वारा जारी आदेश के अनुसार शिक्षिका कीर्ति शाक्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। शिक्षिका का यह कृत्य स्वैच्छाचारिता, लापरवाही और अनुशासनहीनता का माना गया, जिस पर शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीहोर नियत किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।