Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

कन्या शिक्षा परिसर के वार्षिक उत्सव छात्राओं ने बिखरे प्रतिभा के रंग

 ब्रिगेडियर गौर और पंडित प्रदीप मिश्रा ने बढ़ाया छात्राओं का उत्साह

सीहोर। सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर का वार्षिक उत्सव गुरुवार हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर डिप्टी डायरेक्टर जनरल, एनसीसी मप्र एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय रहे, जबकि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति मुख्य वक्ता के रूप में रही, जिसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दोनों स्तरों पर समृद्ध किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य लोकेश सिंह के वार्षिक प्रतिवेदन से हुआ, जिसमें उन्होंने वर्षभर विद्यालय की अकादमिक, खेल, कला और सामाजिक उपलब्धियों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। इस दौरान समूह गीत जननी जन्मभूमि प्रिय अपनी की प्रस्तुति ने समस्त दर्शकों में देशभक्ति का वातावरण निर्मित कर दिया। बालिकाओं द्वारा कराटे एवं आत्मरक्षा कौशल का सशक्त प्रदर्शन उनकी आत्मनिर्भरता और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक रहा। योग प्रदर्शन, तीरंदाजी एवं मास पीटी के माध्यम से बालिकाओं ने समरसता, समानता और टीमवर्क का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। स्कूल बैंड के प्रदर्शन और देशभक्ति नृत्य ने भी खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में से एक पुरस्कार वितरण समारोह रहा। इसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और स्टाफ को सम्मानित किया गया किया। इस दौरान एकेडमिक ईयर चैंपियन हाउसरू लक्ष्मीबाई सदन, बेस्ट स्टूडेंटरू रोशनी सेंगर, बेस्ट टीचर अमन चौरसिय, बेस्ट एडमिन स्टाफ टुकना जेना, बेस्ट पैरंट सुनील रहे।
अतिथियों का मार्गदर्शन
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रजनीश सिंह गौर ने छात्राओं के अनुशासन और कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे संस्थान राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और सूर्या फाउंडेशन इस भविष्य को गढऩे में अहम भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक सत्येंद्र शर्मा ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा एंजल, मोनिका एवं शिक्षक अमित दुबे द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button