निष्काम भक्ति करने वाले भक्त के लिए भगवान भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं-पंडित अजय पुरोहित

सीहोर। शहर के बढ़ियाखेड़ी स्थित पटेल कालोनी में जारी सात दिवसीय भागवत कथा के अंतिम दिन श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित ने कहा कि भगवान को भक्ति प्रिय है। अपना सर्वस्व न्यौछावर कर निष्काम भक्ति करने वाले भक्त के लिए भगवान भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। भगवान कृष्ण और उद्धव के सुंदर प्रसंग का वर्णन किया। इसे सुनकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। पंडित श्री पुरोहित ने कहा कि एक समय भगवान श्री कृष्ण उदास बैठे थे, तभी उनके मित्र व परम भक्त उद्धव जी उनके पास आए और उनसे पूछा कि हे वासुदेव ऐसी कौन सी बात है, जिससे आप उदास हैं। तब श्री कृष्ण ने कहा कि हमें गोपियों की याद सता रही है। आप गोकुल जाओ और गोपियों को समझाओ कि कृष्ण जल्द गोकुल लौटेंगे। जब उद्धव ने गोपियों से श्रीकृष्ण प्रेम मोह छोड़ने की बात कही तो गोपियों ने कहा कि जिसे प्रेम का ज्ञान नहीं, वह ज्ञानी नहीं हो सकता। गोपियों का श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम देख उद्धव का अभिमान चूर चूर हो गया। भगवान ज्ञान से अधिक सादगी और भक्ति से प्राप्त होते है।
भगवान जिसका हाथ थाम लेते है, वह उनका भक्त हो जाता-
गुरुवार को भागवत कथा के अंतिम दिन पंडित श्री पुरोहित ने भगवान श्रीकृष्ण-उद्धव और भगवान श्री कृष्या और सुदामा प्रसंग का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान जिसका हाथ थाम लेते है, वह उनका भक्त हो जाता है, भगवान श्रीकृष्ण और भक्त सुदामा की दोस्ती आज भी इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। भक्त सुदामा की पत्नी ने सुदामा को उनके पास जाने का आग्रह किया और कहा, श्रीकृष्ण बहुत दयावान हैं, इसलिए वे हमारी सहायता अवश्य करेंगे। सुदामा ने संकोच-भरे स्वर में कहा, श्रीकृष्ण एक पराक्रमी राजा हैं और मैं एक गरीब ब्राह्मण हूं। मैं कैसे उनके पास जाकर सहायता मांग सकता हूं उसकी पत्नी ने तुरंत उत्तर दिया तो क्या हुआ मित्रता में किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं होता। भक्त सुदामा अपनी पत्नी के निवेदन पर अपने मित्र भगवान श्रीकृष्ण के पास गए। पत्नी ने कहा कि आप उनसे अवश्य सहायता मांगें। अंतत: सुदामा श्रीकृष्ण के पास जाने को राजी हो गया। उसकी पत्नी पड़ोसियों से थोड़े-से चावल मांगकर ले आई तथा सुदामा को वे चावल अपने मित्र को भेंट करने के लिए दे दिए। सुदामा द्वारका के लिए रवाना हो गया।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित अन्य ने किया स्वागत-
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के समाजसेवी रामकिशन, लीला किशन और अवदेश राय ने बताया कि शहर के बढ़ियाखेड़ी स्थित पटेल कालोनी में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय सहित अन्य कांग्रेसजनों ने श्री-श्री 1008 महामंडलेश्वर पंडित अजय पुरोहित का पुष्प माला से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में राजेश भूरा यादव, राजाराम बड़े भाई, मोहिनी अग्रवाल, राजेन्द्र ठाकुर, राजेन्द्र नागर, गोविन्द शर्मा, लक्की राय आदि शामिल थे।