
सीहोर। जिला प्रशासन द्वारा कल मंगलवार 9 दिसंबर को युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप का एक सुनहरा अवसर लाया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज में सुबह 11 बजे से विशाल ‘युवा संगम रोजगार मेले’ का आयोजन किया जाएगा।
इस मेले में निजी क्षेत्र की कुल 18 प्रमुख कंपनियां शामिल हो रही हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में 700 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेंगी। मेले में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में एनआईआईटी एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, नवकिसान बॉयो प्लांटेक, आईसर कंपनी पीथमपुर, वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी, ट्राइडेंट ग्रुप बुधनी, एसबीआई लाइफ सीहोर और श्रीराम फाइनेंस सीहोर जैसी बड़ी संस्थाएं शामिल हैं।
इन पदों पर होगा चयन
कंपनियों द्वारा बैंक असिस्टेंट मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फाइनेंस एडवाइजर, मशीन ऑपरेटर, पैकर्स, सिक्योरिटी गार्ड, अप्रेंटिसशिप, ऑपरेटर, फिटर, एसी मैकेनिक, यूटिलिटी फिटर, क्रेडिट कार्ड सेल और बैंकिंग क्षेत्र जैसे विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
आवश्यक दस्तावेज
इच्छुक पुरुष और महिला आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक और अन्य मूल प्रमाणपत्रों के साथ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस पीजी कॉलेज सीहोर में उपस्थित होना अनिवार्य है। मेले में जिला चिकित्सालय द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत उपस्थित युवक युवतियों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन, बीएमआई और ब्लड प्रेशर की जांच भी की जाएगी। साथ ही मानसिक स्वास्थ्यए नशा और पोषण जैसे विषयों पर परामर्श भी प्रदान किया जाएगा।