सीहोर के राम भक्तों के लिए खुशखबरी…अयोध्या…

सीहोर। रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव लंबे समय से यहां के नागरिकों की सबसे बड़ी मांग रही है। कई बार जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने यह मुद्दा उठायाए लेकिन अधिकांश ट्रेनों का स्टॉपेज सीहोर को नसीब नहीं हुआ। स्थानीय लोग अक्सर यह कहते थे कि बड़ी-बड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें उनके सामने से गुजर जाती हैं, लेकिन ठहरती नहीं। अब जब मुंबई से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन का सीहोर में स्टॉपेज तय किया गया है तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यह फैसला न केवल यात्रा सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी अहम साबित होगा।
रेलवे के पीआरओ खेमराज मीणा के अनुसार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए त्योहारों के इस मौसम में स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इनमें सबसे अहम है बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट स्पेशल जो 1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हर बुधवार को मुंबई से रवाना होगी और अयोध्या पहुंचेगी। वापसी यात्रा भी हर गुरुवार को अयोध्या से शुरू होगी और शनिवार को मुंबई पहुंचेगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन सीहोर समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को सुविधा होगी। दिवाली और छठ पूजा जैसे अवसरों पर सीहोर के श्रद्धालु अब आसानी से अयोध्या दर्शन का लाभ उठा पाएंगे.
सीहोर के श्रद्धालुओं में उत्साह
अयोध्या रामलला के दर्शन का सपना संजोए सीहोर के भक्तों के लिए यह ट्रेन किसी सौगात से कम नहीं है। अब तक लोगों को उज्जैन या भोपाल से ट्रेन पकडऩी पड़ती थी, लेकिन अब अपने ही स्टेशन से यात्रा करना संभव होगा। रात 1.33 बजे सीहोर स्टेशन से ट्रेन पकडक़र अगले दिन रामलला के दरबार तक पहुंचने की कल्पना ही श्रद्धालुओं के दिलों को उत्साह से भर रही है। इस ट्रेन से बुजुर्गए महिलाएं और बच्चे भी बिना किसी असुविधा के सीधे यात्रा कर पाएंगे।
धार्मिक पर्यटन और विकास की उम्मीद
इस ट्रेन का स्टॉपेज सीहोर में मिलने से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अयोध्या जैसी पावन नगरी तक सीधी कनेक्टिविटी मिलने से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होगी। इसके साथ ही व्यापार और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेंगी, क्योंकि स्टेशन पर रौनक बढ़ेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि यह शुरुआत है, आने वाले समय में अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी सीहोर में सुनिश्चित होना चाहिए। रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लोगों को उम्मीद है कि सीहोर को आगे और बड़ी सुविधाएं मिलेंगी।
इस तरह संचालित होगी त्यौहार स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09095 बांद्रा टर्मिनस-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से 11 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 17.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। इस ट्रेन का ट्रेन रतलाम मंडल के दाहोद 18.55/18.57, मेघनगर 19.18/19.20, रतलाम 2.30/20.40, नागदा 21.43/21.45, उज्जैन 22.50/22.55, मक्सी 23.25/23/27, शुजालपुर 00.29/00.31, गुरुवार एवं सीहोर 01.33/01.35 बजे आगमन प्रस्थान होगा। वापसी में शुक्रवार दोपहर 2.11 बजे सीहोर आएगी।