रेहटी। किसान द्वारा अपना खेत साफ करने के लिए लगाई गई आग खेत में जलते-जलते पड़ोसी के खेत में बने घर तक पहुंच गई। इसके कारण खेत में बंधे मवेशी, कृषि उपकरण सहित अन्य सामान जल गया। इस मामले में रेहटी पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दमकल सहित 100 डायल भी मौके पर पहुंची। मामला थाना रेहटी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बोरघाटी का है। फरियादी महेश परते की बेटी ने बताया कि उनके पड़ोसी द्वारा खेत में आग लगाई गई थी जो आग उनके घर तक पहुंच गई और उनका यहां रखा लकड़ी, कंडा सहित कृषि उपकरण एवं मवेशी इस आगजनी में जल गए हैं। आगजनी से डेढ़ से 2 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है।