सुमित शर्मा, सीहोर।
प्रेम सुंदर मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रेहटी के दशहरा खेल मैदान पर खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बुदनी विधानसभा की 16 टीमों के बीच 12 दिसंबर से मैच चल रहे हैं, जिसका रोमांच चरम पर है। सबसे शानदार मुकाबला सेमीफाइनल के दौरान हुए दूसरे मैच में देखने को मिला। जहां पर गोपालपुर ज्वाइंट्स एवं बुदनी सिटी यूनाइटेड की टीमें आपस में भिड़ी। इस मैच का रोमांच इतना जबरदस्त था कि रात 11 बजे तक स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ तो इसमें गोपालपुर ज्वाइंट्स बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। कप्तान रूपेश शर्मा ओपनिंग करने आए। रूपेश शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज, गेंदबाज, विकेट कीपर के साथ-साथ मजे हुए कप्तान भी हैं, लेकिन वे अपनी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दे पाए और जल्द ही आउट होकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद गोपालपुर ज्वाइंट्स बड़ा स्कोर भी नहीं बना पाई। निर्धारित 15 ओवर के मैच में गोपालपुर ज्वाइंट्स की टीम 79 रन ही बन पाए। इस लक्ष्य का पीछे करने के लिए उतरी बुदनी सिटी यूनाइटेड से उम्मीदें थीं कि टीम जल्द ही मैच जीत जाएगी, लेकिन गोपालपुर के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के आगे बुदनी सिटी यूनाइटेड के बल्लेबाज भी एक के बाद एक धराशायी हो गए। हालांकि उनकी शुरुआत शानदान रही। 20 रन बिना विकेट खोए बनाए, लेकिन गोपालपुर ज्वाइंट्स के कप्तान रूपेश राय ने गेंदबाजी संभाली तो अपने पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिए। इसके बाद रही-सही कसर आकाश जाट सहित अन्य गेंदबाजों ने पूरी कर दी। बेहद रोमांचक मोड़ पर मैच आ गया। बुदनी सिटी यूनाइटेड निर्धारित 15 ओवर में 10 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। इसके बाद आयोजन समिति एवं टेक्नीकल टीम ने तय किया कि सुपर ओवर कराया जाएगा। मैच का सुपर ओवर शुरू हुआ तो यहां पहले बल्लेबाजी के लिए बुदनी सिटी यूनाइटेड के बल्लेबाज आए। बस यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। दरअसल सुपर ओवर की गेंदबाजी भी कप्तान रूपेश राय ने संभाली। वे खुद ही यहां पर बॉलिंग के लिए आ गए। दरअसल गोपालपुर ज्वाइंट्स के पास आकाश जाट सहित अन्य मंजे हुए गेंदबाज थे और आकाश जाट या किसी अन्य तेज गेंदबाज से ही रूपेश शर्मा को बालिंग करानी थी। पूरे मैच के दौरान आकाश जाट भी एक बेहतरीन गेंदबाज के रूप में सामने रहे। उन्होंन बुदनी सिटी यूनाइटेड को पूरी तरह कसकर रखा। यदि सुपर ओवर आकाश जाट से कराया जाता तो शायद आज फाइनल मुकाबला भैरूंदा के साथ गोपालपुर ज्वाइंट्स का ही होता। हालांकि कप्तान रूपेश शर्मा ने भी बेहद सधी हुई गेंदबाजी की, लेकिन अंतिम गेंद पर वे छक्का जड़वा बैठे। इस तरह बुदनी सिटी यूनाइटेड ने 9 रन बना लिए। इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए गोपालपुर ज्वाइंट्स के कप्तान रूपेश शर्मा के साथ में आकाश जाट ही बल्लेबाजी करने भी आए। रूपेश शर्मा ने शुरुआत भी शानदार की, लेकिन शॉट मारने के चक्कर में वे बाउंड्री पर कैच दे बैठे। यदि वे अंतिम गेंद तक मैदान पर होते तो निश्चित रूप से मैच का रुख कुछ और होता। इस रोमांचक मैच में गोपालपुर ज्वाइंट्स ने मैच जरूर हारा है, लेकिन उन्होंने सबका दिल जीत लिया।