RBI में सरकारी नौकरी का मौका: ऑफिस अटेंडेंट के 572 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सीहोर। बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा अवसर प्रदान किया है। बैंक ने देशभर के अपने विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय परिचारक के 572 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार 4 फरवरी तक आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 4 फरवरी ही तय की गई है।
फरवरी के अंत में होगी परीक्षा
आरबीआई द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा। परीक्षा की संभावित तिथि 28 फरवरी और 1 मार्च 2026 निर्धारित की गई है। हालांकि बैंक ने स्पष्ट किया है कि परिस्थितियों के अनुसार इन तिथियों में बदलाव किया जा सकता है।
यहां देखें विस्तृत जानकारी
पात्रता मानदंड, आयु सीमा और आरक्षण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन देख सकते हैं। इसके अलावा 24 जनवरी 2026 को प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार में भी इस भर्ती का पूरा विवरण देखा जा सकेगा।

Exit mobile version