News

सरकार की Mozilla Firefox यूजर्स को चेतावनी!

 
भारत सरकार ने इंटरनेट ब्राउज करने के लिए Mozilla Firefox का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक हाई-लेवल चेतावनी को जारी किया है। लेटेस्ट अपडेट में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कहा कि मोजिला फायरफॉक्स प्रोडक्ट्स में कई सिक्योरिटी फ्लॉज या कह लीजिए सुरक्षा से जुड़ी कमियों का पता चला है।

FireFox Old Version: ये है चिंता का विषय
CERT-In ने इस बात को हाइलाइट करते हुए बताया है कि इन फ्लॉज या कमियों का उपयोग Hackers द्वारा न केवल सुरक्षा प्रतिबंधों को दरकिनार करने के लिए किया जा सकता है, बल्कि स्पूफिंग अटैक और यूजर्स की सहमति के बिना संवेदनशील डीटेल प्राप्त करने के लिए भी किया जा सकता है।

FireFox Update: इन वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए चेतावनी
सुरक्षा एजेंसी ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि लेटेस्ट Firefox 98 update, Mozilla Firefox ESR 91.7 और Mozilla Firefox Thunderbird 91.7 से पहले के सभी मोजिला फायरफॉक्स वर्जन इन सुरक्षा फ्लॉज या कमियों से प्रभावित हैं।

CERT-In ने ऊपर बताए गए वर्जन को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स से तुरंत अपने Mozilla Firefox वर्जन को Firefox 98 पर अपग्रेड करने की तो वहीं Firefox ESR 91.7 और Thunderbird 91.7 वर्जन को भी लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करने की सलाह दी है। यदि आपको नहीं पता है अपडेट करने का तरीका तो नीचे बताए गए स्टेप्स को बस फॉलो करें।

Mozilla Firefox Download: ऐसे करें अपडेट
1) फायरफॉक्स टूलबार के राइड साइड में मैन्यू बटन पर क्लिक करें।
2) इसके बाद आप लोगों को हेल्प ऑप्शन पर टैप करना है।
3) इसके बाद About फायरफॉक्स ऑप्शन पर जाएं।
4) जैसे ही आप ऊपर बताया गए स्टेप पर क्लिक करेंगे, फायरफॉक्स अपडेट्स को चेक करना शुरू करेगा और यदि अपडेट उपलब्ध हुआ तो ब्राउजर खुद-ब-खुद अपडेट डाउनलोड करने लगेगा।
5) डाउनलोड पूरा होने के बाद रीस्टार्ट टू अपडेट फायरफॉक्स पर क्लिक करें।

ध्यान दें कि अगर आपने अब तक अपना Mozilla Firefox Browser अपग्रेड नहीं किया है तो अभी करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button