
सीहोर। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल आज यानी 20 जनवरी को जिले की भैरूंदा तहसील के दौरे पर रहेंगे। वे यहां ग्राम मोगराखेड़ा में आयोजित जनजातीय विकास सशक्तिकरण सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 1.50 बजे ग्राम मोगराखेड़ा पहुंचेंगे। यहां वे जनजातीय समाज के उत्थान, विकास और उन्हें शासन की योजनाओं से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित सम्मेलन को संबोधित करेंगे। राज्यपाल इस दौरान जनजातीय क्षेत्र के लोगों से सीधा संवाद भी कर सकते हैं और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
राज्यपाल के दौरे को देखते हुए भैरूंदा और मोगराखेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया है। जनजातीय विकास सम्मेलन में भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों के शामिल होने की उम्मीद है।
भोपाल के लिए प्रस्थान
ग्राम मोगराखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 3.20 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण दौरे को जनजातीय क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और सामाजिक जागरूकता की दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।