महात्मा गांधी की जयंती पर जिले में आज ग्राम सभाओं का आयोजन

सीहोर। महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जिले में ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया गया। कलेक्टर बालागुरू के. ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों में ग्राम कार्य योजना के अनुमोदन को शामिल करते हुए ग्राम सभाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम सभाओं में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और नागरिकों को सरकारी योजनाओं और अभियानों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर को खास बनाते हुए प्रत्येक ग्राम सभा में ‘दशहरा मिलन समारोह’ भी आयोजित किया गया।
ग्रामसभा में इन विषयों पर चर्चा
भावांतर योजना: किसानों को उनकी सोयाबीन फसल का उचित दाम दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के प्रावधानों और लाभों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वन अधिकार अधिनियम 2006: ग्राम स्तर पर लंबित पुन: परीक्षण तथा नवीन लंबित दावों का निराकरण साथ ही सामुदायिक वन संसाधन के संरक्षण एवं प्रबंधन के लिए दावे तैयार कराने पर कार्य किया जाएगा।
पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान: इन योजनाओं के तहत समस्त हितग्राहियों को लाभ प्रदाय की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
आदि कर्मयोगी अभियान: इसके तहत ग्राम विजन 2030 और ग्राम कार्य योजनाओं को अंतिम रूप देने पर विचार-विमर्श होगा।