Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

Sehore News : भाजपा नेताओं, साधु-संतों की उपस्थिति में हुआ नर्मदा पदयात्रा का भव्य समापन

महामंडेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी जी की 3445 किलोमीटर 160 दिनी नर्मदा पदयात्रा का भव्य समापन

सीहोर। 14 नवंबर 2021 को सीहोर जिले के नर्मदा तट आंवलीघाट से भव्य आयोजन के साथ शुरू हुई महामंडेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी, भाजपा के वरिष्ठ नेता तपन भौमिक, नरेंद्र सिंह चौहान सहित 182 नर्मदा भक्तों की नर्मदा परिक्रमा का 160 दिन बाद भव्य समापन भी हुआ। यात्रा के दौरान सभी नर्मदा भक्त 3445 किलोमीटर पैदल चले। इस दौरान जगह-जगह नर्मदा पदयात्रा की भव्य अगवानी एवं स्वागत-सत्कार भी हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुए भव्य समापन आयोजन में भाजपा के संघ-संगठन के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं सहित प्रदेश सरकार के मंत्री एवं साधु-संत भी समापन अवसर पर आंवलीघाट तट पहुंचे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी अतिथियों एवं साधु-संतों का गरिमामय ढंग से स्वागत-सत्कार हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सीहोर जिले सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि इस धरती पर महान साधु-संतों का बसेरा है, जिनके कारण हमारी परंपराएं चल रही हैं। हमारी परंपराओं का निर्वहन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की पैदल परिक्रमा करना सौभाग्य की बात है और ये सौभाग्य महामंडेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी जी ने उनके साथ गए नर्मदा भक्तों को भी दिया है। मां नर्मदा हमारे प्रदेश की जीवनदायिनी है और मां सब पर कृपा बनाए रखे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, महामंडेश्वर श्रीश्री 1008 ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी जी, राष्टÑीय महामंत्री भाजपा कैलाश विजयवर्गीय, कृषि मंत्री कमल पटेल सहित अन्य अतिथियों ने भी अपना संबोधन दिया।
ये रहे आयोजन के प्रमुख सूत्रधार-
ईश्वरानंदजी महाराज उत्तम स्वामी की मां नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के प्रमुख सूत्रधार भाजपा नेता रहे। नर्मदा पदयात्रा के समापन के लिए विश्राम समारोह स्वागत समिति बनाई गई थी। इसके संयोजक सांसद रमाकांत भार्गव, सह संयोजक रघुनाथ भाटी रहे। समिति के सदस्यों में रवि मालवीय जिलाध्यक्ष भाजपा, गुरूप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष वन विकास निगम मप्र, राजेंद्र सिंह राजपूत पूर्व अध्यक्ष मप्र वेयर हाउसिंग कारपोरेशन, सुदेश राय विधायक सीहोर, करण सिंह वर्मा विधायक इछावर, रघुनाथ मालवीय विधायक आष्टा, प्रेमनारायण मीणा मंडल अध्यक्ष भाजपा सलकनपुर, राजेद सिंह राजपूत पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो जिला सीहोर, धीरज पटेल मंडल अध्यक्ष भाजपा नसरूल्लागंज, राजेश पाल मंडल अध्यक्ष बुदनी भाजपा, सुनीता हरिनारायण चौहान पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत रेहटी, निर्मला बारेला अध्यक्ष आदिवासी वित्त विकास निगम मप्र और महेश उपाध्याय थे।
इनकी रही गरिमापूर्ण उपस्थिति-
नर्मदा पदयात्रा के समापन अवसर पर श्रीश्री 1008 मलुक पीठाधीश्वर राजेंद्रदासजी महाराज श्रीधाम वृंदावन, वियागानंदजी महाराज शिव करूणा धाम आश्रम, मां कनकेश्वरी देवी श्री पंच अग्नि अखाड़ा मोरवी, मुक्तानंद वा, श्री पंच अग्नि अखाड़ा सभापति जूनागढ़, छोटे सरकार दादाजी धाम, हरिओम महाराज ओंकारेश्वर, नीलेश चैतन्य जी महाराज के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा, कैलाश विजयवर्गीय राष्टÑीय महामंत्री भाजपा, फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री, व्ही संतोष जी राष्टÑीय संगठक भाजपा, सतीश पुनिया प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान, विजय शाह वन मंत्री, कमल पटेल कृषि मंत्री, डॉ. प्रभुराम चौधरी स्वास्थ्य एवं सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा सहित क्षेत्र के भाजपा नेता एवं बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद रहे।14 नवंबर 2021 को हुई थी यात्रा की शुरूआत-
नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा की शुरूआत 14 नवंबर 2021 को आंवलीघाट तक से ही भव्य आयोजन के साथ शुरू हुई थी। इस दौरान भी कई भाजपा नेताओं सहित बॉलीवुड की हस्तियां एवं साधु-संत आंवलीघाट तट पहुंचे थे। विशाल भंडारे एवं भजन-कीर्तन के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रा को विदाई दी गई थी। अब 160 दिनों के बाद आंवलीघाट तट पर ही परिक्रमा पदयात्रा का समापन भी हुआ।
भंडारे का भी हुआ आयोजन-
नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के समापन अवसर पर आंवलीघाट तट पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों सहित आसपास के जिलों से भी नर्मदा भक्त भंडारे में प्रसादी लेने पहुंचे। भंडारे का आयोजन सुबह से ही शुरू हो गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
मुख्यमंत्री पहुंचे रामकिशोर गौर के घर-
आंवलीघाट तट पर आयोजन में शामिल होने के लिए आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मोगरा स्थित रामकिशोर गौर के निवास पर भी पहुंचे। रामकिशोर गौर के बेटे की 3 मई को शादी है। उससे पहले उन्होंने वहां पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व्हीडी शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button