
रेहटी। सावन मास में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हर तरफ चल रहे हैं। इसी कड़ी में रेहटी की श्रीहरि सामाजिक समिति द्वारा भी भव्य कावड़ यात्रा की तैयारियां की जा रही है। कावड़ यात्रा के संबंध में जानकारी देते हुए युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं शिवभक्त चेतन पटेल ने बताया कि सावन मास के चौथे सोमवार 8 अगस्त को क्षेत्र के पावन नर्मदा तट आंवलीघाट से असंख्य श्रद्धालु कावड़ में जल लेकर टपकेश्वर महादेव तक जाएंगे। यहां पर भगवान टपकेश्वर महादेव पर नर्मदा का जल चढ़ाकर कावड़ यात्रा का समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा की शुरूआत आंवलीघाट पर भजन-कीर्तन एवं पूजन के साथ होगी। भजनों का यह सिलसिला रास्तेभर चलता रहेगा। उन्होंने क्षेत्र सहित समस्त शिवभक्तों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर कावड़ यात्रा में शामिल हों और सावन मास के इस पवित्र आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते हुए अपने जीवन को भी धन्य बनाएं।