सीहोर। शहर के इतिहास में दूसरी बार कावड़ यात्रा सेवा समिति चितावलिया के तत्वाधान में देवों के देव महादेव के सावन और अधिक मास महोत्सव के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा आगामी 16 अगस्त को शहर की जीवनदायनी सीवन नदी के तट से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मुख्य अतिथ्यि में प्रमुख मार्गों से होते हुए जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी। यात्रा में आधा दर्जन से अधिक झांकियां, 100 से अधिक ढोल, डीजे, ढोल-ताशे के अलावा उज्जैन से आई डमरू पार्टी, इटारसी के ढोल के अलावा भगवान शिव परिवार का रूप धारण करें हुए कलाकार शामिल होंगे। करीब 11 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली इस कावड़ यात्रा का 300 से अधिक स्थानों पर सामाजिक संगठनों सहित अन्य द्वारा स्वागत किया जाएगा। महिलाएं केशरिया, पीली और रंग की साड़ियां के अलावा पुरुषों को भगवा रंग के गमछे के अलावा कार्यकर्ताओं समिति की टी-शर्ट में रहेंगे। कार्यक्रम का प्रसारण आनलाइन किया जाएगा। इसको लेकर धाम पर मंदिर के व्यवस्थापक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा के सानिध्य में चितावलिया जाट, चितावलिया हेमा, चितावलिया लाखा, भटोनी, दीदाखेड़ी, नापलाखेड़ी और गुड़भेला सहित बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीणों के सरपंच और समाजसेवियों ने भाग लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर वर्ष सावन के महीने में महादेव के भक्त नंगे पैर कावड़ यात्रा निकालते हैं, जिसमें जल लेकर शिवालय जाते हैं और वहां पर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है। यह एक तीर्थ यात्रा के समान होती है, जो सावन के पूरे महीने चलती है। कांवड़ यात्रा भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए निकाली जाती है।
हर दिन पहुंच रहे कावड़ यात्री-
कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में कांवड़ लेकर महिला और पुरुष आदि कावड़ यात्री आ रहे हैं और पूरी आस्था और उत्साह के साथ यहां पर भगवान का जलाभिषेक का क्रम जारी है, लेकिन आगामी 16 अगस्त को निकाली जाने वाली यात्रा में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के अलावा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के सौ से अधिक ढोल-बाजे, भगवान शंकर के डमरू और डीजे आदि के साथ पूरे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को भगवा रंग से सराबोर कर दिया जाएगा। आयोजन को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह का वातावरण है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा स्वयं शामिल रहेंगे। इस मौके पर डीजे, ढोल-ताशे और भोलेनाथ की झाकियों के साथ कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर आधा दर्जन से अधिक ग्रामों के ग्रामीण युद्ध स्तर पर तैयार है। तैयारियों को बैठक के दौरान भटोनी के जनप्रतिनिधि धर्म मेवाड़ा, नापलाखेड़ी के राहुल वर्मा, नरेन्द्र चंद्रवंशी, ओम प्रकाश राय, पृथ्वी सिंह, दुलीचंद मेवाउ़ा, पवन कनिराम पटेल, शिव चरण मेवाड़ा, राधेश्याम पटेल, राहुल वर्मा गुडभेला और सतीश वर्मा आदि शामिल थे।