Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरधर्मनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा भव्य राधा नाम कीर्तन का आयोजन

सीहोर। विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में हर माह राधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस क्रम को आगे बढ़ते हुए सोमवार को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मासिक श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन रात्रि सात बजे से शहर के संजय टाकिज पल्टन एरिया स्थित गणेश मंदिर में किया जाएगा। देर रात्रि को कीर्तन के पश्चात भोजन-प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा। उक्त आयोजन समिति के द्वारा लगातार छह सालों से किया जा रहा है। यह इस साल का 11 वां आयोजन है। धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के क्रम को आगे  जारी रखते हुए यह दिव्य भजन राधा नाम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर आने की अपील की है। उक्त आयोजन के लिए दो क्विंटल से अधिक गुलाब के फूलों के अलावा अन्य फूलों से यहां पर भगवान का दरबार सजाया जाएगा। आयोजन क्षेत्र के मनोहर चौरसिया, मनोज चौरसिया और पियुष चौरसिया एवं चौरसिया परिवार के सहयोग से किया जा रहा है। यहां पर महा आरती के पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि सोमवार को रात्रि सात बजे से मासिक श्री राधा नाम कीर्तन दिव्य आयोजन शहर में किया जाएगा। पिछले छह सालों से अधिक समय से शहर सहित आस-पास के स्थानों पर विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा के मार्गदर्शन में उक्त आयोजन किया जाता है। शहर के संजय टाकिज के पीछे पल्टन एरिया स्थित भगवान गणेश के मंदिर परिसर में उक्त आयोजन रात्रि सात बजे से किया जाएगा। इस मौके पर सुमधुर संगीत के संग फूल के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। अपील करने वालों में मनोहर चौरसिया, शकुंतला चौरसिया, मनोज चौरसिया, मोनिका चौरसिया, पियूष चौरसिया, पूजा चौरसिया ने की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button