Newsआष्टाइछावरजावरदेशनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

भगवान जगदीश की निकली भव्य रथ यात्रा, हुआ जगह-जगह स्वागत

रेहटी नगर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज ने किया आयोजन

रेहटी। नगर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज द्वारा भगवान जगदीश की रथ यात्रा उत्साह के साथ निकाली गई। इस दौरान ढोल, नगाड़े, घोड़ों के साथ भगवान जगदीश रथ पर सवार होकर निकले। रथ यात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत हुआ। रथ यात्रा की शुरूआत बस स्टैंड शिव मंदिर से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पहुंची। यहां पर आरती के साथ में रथ यात्रा का समापन हुआ। आयोजन में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वाघवारे, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सहित अन्य गणमान्य समाजजन भी शामिल हुए। इस दौरान करण सिंह वर्मा ने उपस्थित समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेहटी नगर में हुआ आयोजन बेहद ऐतिहासिक रहा है। ये आयोजन उज्जैन से भी बेहतर हुआ है। उम्मीद और विश्वास है कि आने वाले समय में रेहटी में इससे भी भव्य आयोजन होगा। यहां बता दें कि आयोजन को लेकर युवा समिति द्वारा तैयारियां की गईं थी। इस दौरान समाज के वरिस्थाजनों ने मार्गदर्शन भी दिया।
रथ पर भगवान जगदीश के साथ बलदाऊ, सुभद्रा भी रहे विराजमान
रथ यात्रा के दौरान रथ पर भगवान जगदीश के साथ में बलदाऊ, सुभद्रा भी विराजमान रहे। इस दौरान रथ को भव्य रूप से सजाया गया था। रथ के आगे-आगे ढोल नगाड़े और घोड़े चल रहे थे तो वहीं पीछे-पीछे बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहे। रथ यात्रा का नगर में कई जगह स्वागत, सत्कार हुआ। इस दौरान रथ पर फूलों की वर्षा हुई तो वही जलपान भी कराया गया। यात्रा को लेकर भव्य तैयारियां की गई थीं। अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज की युवा समिति द्वारा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समिति सदस्य और समाजजनों द्वारा ग्रामीण अंचलों में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सहयोग निधि एकत्रित की गई थी। सहयोग राशि प्रदान करने में समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आमंत्रित समाजजनों में अखिल भारतीय खाती समाज युवा समिति द्वारा सामाजिक संगठनों और राजनेताओं को आमंत्रित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय चंद्रवंशी खाती समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम वाघवारे, उपाध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौधरी, राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन करण सिंह वर्मा, कालापीपल विधायक घनश्याम सिंह चंद्रवंशी, विधायक हॉटपिपलिया मनोज चौधरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व विधायक कालापीपल कुणाल सिंह चौधरी, पूर्व विधायक इछावर शैलेंद्र पटेल, महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष सविता पटेल, खाती दर्पण लेखक लीलाधर, महिला मोर्चा सदस्य जयश्री, महिला मोर्चा संगठन महामंत्री भगवती पटेल सहित रेहटी नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, वरिष्ठ पत्रकार गजराज सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में समाज के महिला, पुरुष और युवा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button