
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में आगामी 16 फरवरी से 22 फरवरी भव्य रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 18 एकड़ में विशाल डोम बनाया जा रहा है। रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन अंतरराष्टÑीय भागवत भूषण प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सीहोर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तैयारियों से संबंधित दिशा-निर्देश भी दिए।
आयोजन स्थल पर चल रही हैं तैयारियां-
भव्य रुद्राक्ष महोत्सव एवं कथा सुनने के लिए यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इसके चलते श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था की जा रही है। आयोजकों के अनुसार जरूरत पड़ने पर बैठक व्यवस्था और बढ़ाई जा सकती है। आयोजन स्थल पर मैदान का समतलीकरण आदि किया जा रहा है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नरेश मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गितेश गर्ग, एसडीएम अमन मिश्रा, सीएसपी निरंजन राजपूत, तहसीलदार नरेन्द्र बाबू यादव, मंडी टीआई हरी सिंह परमार, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अलावा क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मंत्री श्री सारंग ने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को लेकर यहां पर मौजूद अधिकारियों, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक कर कथा की विभिन्न समितियों को लेकर चर्चा की।
100 से अधिक बनेंगे स्थाई शौचालय-
आयोजन में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पांडाल, लाइट की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं। इसके अलावा 100 से अधिक स्थाई शौचालय, हजारों की संख्या में चलित शौचालय की व्यवस्था भी यहां पर की जा रही है। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि उक्त आयोजन में देश और विदेश से लाखों की संख्या में रुदाक्ष महोत्सव में श्रद्धालुओं आएंगे। उनकी सेवा करना यह हम सब की जिम्मेदारी हैं। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि नगर पालिका सहित अन्य विभाग का अमला यहां पर कथा स्थल की व्यवस्था में लगा रहेगा। इसके अलावा अनेक वाहनों द्वारा श्रद्धालुओं के आने-जाने की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पानी आदि की व्यवस्था के इंतजाम किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि इस आयोजन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। कथा के लिए 300 बाय 600 फीट का डोम तैयार किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के आधार पर करीब 2 लाख श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। यदि इससे अधिक श्रद्धालु पहुंचते हैं तो और भी पंडाल लगाए जाएंगे, ताकि किसी को भी खुले आसमान के नीचे बैठकर कथा सुनने को मजबूर न होना पड़े। उन्होंने बताया कि फरवरी में ही डोम और पंडाल का काम पूरा कर लिया जाएगा। आयोजन स्थल पर ऐसी तैयारियां की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न उठाना पड़े।
सात दिनों तक 24 घंटे होगा रुद्राक्ष का वितरण-
लाखों श्रद्धालुओं के ठहरने आदि की व्यवस्था के अलावा रुद्राक्ष वितरण को लेकर चार दर्जन से अधिक काउंटरों के माध्यम से 24 घंटे सात दिनों तक वितरण किया जाएगा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई।