सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निमार्णाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार से आठ दिवसीय आयोजन शुरू हो रहा है। इस दौरान 6 जुलाई से पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा श्री शिव महापुराण की कथा सुनाई जाएगी। इसके बाद 13 जुलाई को गुरूपूर्णिमा के अवसर पर भव्य गुरूदीक्षा कार्यक्रम भी होगा। इस आस्था के महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर विठलेश सेवा समिति, प्रशासन और अन्य समाजसेवी संगठनों के द्वारा व्यवस्था की जा रही है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के भोजन बनाए जाने के लिए बड़ी संख्या में कारीगरों की टीम का गठन किया गया है। इसके अलावा यहां पर श्रद्धालुओं के ठहरने की उचित व्यवस्था की गई है।
बेहतर इंतजाम को लेकर चल रही है तैयारियां-
पांडाल के अलावा कुबेरेश्वर धाम में अनेक स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ बढ़ने पर ओपन स्पेश में भी बैठने का इंतजाम किया जाएगा। लोगों को कथा श्रवण करने के दौरान किसी तरह की समस्या हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है। ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि बारिश होने पर भी पानी पांडाल में नहीं आएगा, सीधा बाहर चला जाएगा और श्रद्धालु बगैर अवरोध के कथा श्रवण कर सकेंगे। पांडाल में कथा सुनने के लिए हजारों भक्तों के एक साथ बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। साथ ही उनके आने-जाने के लिए द्वार बनाए गए हैं।