पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 31 मार्च को किया जाएगा भव्य श्रीराधा नाम कीर्तन
फूलों से सजाया जाएगा भगवान का दरबार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने की लोगों से शामिल होने की अपील
सीहोर। विठलेश सेवा समिति के तत्वावधान में हर माह श्रीराधा नाम मासिक कीर्तन का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में इस बार 31 मार्च को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में मासिक श्रीराधा नाम कीर्तन का दिव्य आयोजन शाम 6.30 बजे से भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत व नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल अरोरा के पेट्रोल पंप के पास कृष्णा गार्डन पर किया जाएगा। देर रात्रि को कीर्तन के पश्चात भोजन-प्रसादी (अन्नकुट) का वितरण भी किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा लगातार छह सालों से यह आयोजन किया जा रहा है। धर्म को जन-जन तक पहुंचाने के क्रम को आगे जारी रखते हुए यह दिव्य भजन श्रीराधा नाम कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। भव्य आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में आस्था और उत्साह का वातावरण बना हुआ है। धार्मिक कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व पंचायत अध्यक्ष जसपाल अरोरा, पूर्व नपाध्यक्ष अमिता अरोरा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि को भव्य आयोजन किया जाएगा। श्री अरोरा ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर आने की अपील की है। उक्त आयोजन के लिए गुलाब के फूलों के अलावा अन्य फूलों से यहां पर भगवान का दरबार सजाया जाएगा। यहां पर महाआरती के पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा। पहले भगवान की पूजा-अर्चना की जाएगी, इसके बाद श्रीराधा नाम का कीर्तन पाठ, श्रीराधा नाम का जाप, मौन माला और नृत्य माला आदि का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर सुमधुर संगीत के संग फूल के साथ भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरोरा ने सभी श्रद्धालुओं माताओं-बहनों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।