शहर की प्रतिष्ठित दुकान पर जीएसटी का छापा…

सीहोर। जिला मुख्यालय के बिजली घर चौराहे पर बुधवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब भोपाल से आई जीएसटी की टीम ने प्रतिष्ठित सरिया-सीमेंट फर्म मै. खेमचंद मदनलाल के प्रतिष्ठान को चारों तरफ से घेर लिया। एक दर्जन से अधिक अधिकारियों की इस बड़ी टीम ने न केवल दुकान के एंट्री-एग्जिट पॉइंट सील किए, बल्कि जांच की आंच संचालक के घर तक जा पहुंची। टैक्स चोरी की बड़ी आशंका के बीच शुरू हुई इस छापामार कार्रवाई ने शहर के अन्य व्यापारियों की भी धडक़नें बढ़ा दी हैं।
गौरतलब है कि बुधवार दोपहर में शुरू हुई इस कार्रवाई में टीम ने सबसे पहले प्रतिष्ठान के एंट्री और एग्जिट पॉइंट को अपने घेरे में लिया। सूत्रों के अनुसार जीएसटी विभाग को टैक्स संबंधी कुछ गंभीर अनियमितताओं और इनपुट टैक्स क्रेडिट में गड़बड़ी की आशंका थी। टीम ने दुकान पर मौजूद सरिया और सीमेंट के भारी-भरकम स्टॉक का मिलान खरीद-बिक्री रजिस्टर और कंप्यूटर डेटा से शुरू किया है। बिल, वाउचर और लेजर बुक की भी पड़ताल की जा रही है।
बेटे को लेकर घर पहुंची टीम
जीएसटी टीम की यह कार्रवाई केवल दुकान तक ही सीमित नहीं रही। टीम के कुछ सदस्य संचालक के बेटे को साथ लेकर उनके निवास और अन्य संभावित ठिकानों पर भी पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि विभाग जांच पड़ताल से यह देखना चाहता था कि कहीं कच्चे बिलों या समानांतर रिकॉर्ड का खेल तो नहीं चल रहा है। शहर के मुख्य चौराहे पर हुई इस बड़ी कार्रवाई की खबर आग की तरह शहर में फैली। देखते ही देखते आसपास के कई व्यापारियों ने अपनी गतिविधियों को सतर्कता से संचालित करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version