Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

बुधनी विधानसभा में ’हनुमानजी’ की जय-जयकार, मिल रहा जनता का दुलार

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ने किया ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क

बुधनी। बुधनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा ’हनुमानजी’ की हर जगह जय-जयकार हो रही है। वे जहां भी पहुंच रहे हैं उन्हें जमकर दुलार भी मिल रहा है। इस बार जनता भी परिवर्तन के मूड में नजर आ रही है। विक्रम मस्ताल शर्मा हर दिन कई गांवों में पहुंचकर लोगों से मेल-मुलाकात कर रहे हैं एवं उनकी समस्याएं भी सुन रहे हैं। इस दौरान कई लोग उनको अपनी समस्याएं बताकर उनसे उम्मीद भी कर रहे हैं। विक्रम मस्ताल शर्मा भी लोगोें को आश्वस्त कर रहे हैं कि प्रदेश में श्री कमलनाथजी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बुधनी विधानसभा क्षेत्र के सभी लोगोें की समस्याओें को जड़ से समाप्त करके लोगों के जीवन मेें खुशियां लाकर देंगे। ग्रामीण क्षेत्रोें में किसान खाद की समस्याओें से जूझ रहे हैं और खाद समय पर उपलब्ध करवाने की बात भी कह रहे हैं। इसी प्रकार तीन-तीन माह से बुजुर्ग महिला पेंशन नहीं मिल रही है। लोगों कोे उनकी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। इस प्रकार से लोग कई अन्य समस्याएं भी कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा कोे बता रहे हैं। उन्होंने बुधवार को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के अकावलिया, चींटीखेड़ा, इमलाड़ा, आगरा, सतराना, मलाजपुर, सोसायटी टप्पर, खनपुरा, पीपलकोटा, गोधन, तजपुरा, तजपुरा टप्पर, रामनगर, निपानिया, छोटी चिचलाय, बड़ी चिचलाय सहित कई अन्य गांवों का दौरा किया एवं बुजुर्गोें से जीत का आशीर्वाद भी लिया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओें का काफिला भी साथ में रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button