
सीहोर। रामायण धारावाहिक में हनुमान जी का किरदार निभाकर घर-घर लोकप्रिय हुए फिल्म अभिनेता और कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल अपनी 3300 किलोमीटर लंबी नर्मदा परिक्रमा पदयात्रा के दौरान गुजरात और महाराष्ट्र का सफर पूरा करने के बाद पुन: मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुके हैं।
4 नवंबर को मध्य प्रदेश की सीमा में ग्राम कोसारिया स्थित मां नर्मदा सेवा आश्रम स्थल में रात्रि विश्राम के बाद 5 नवंबर को उन्होंने अपनी फिर से प्रारंभ की। मस्ताल ने यह आध्यात्मिक पदयात्रा 3 नवंबर को ओंकारेश्वर से शुरू की थी, जिसके लगभग 120 दिनों तक चलने की उम्मीद है। मस्ताल ने बताया कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक है, लेकिन इसके साथ एक गहरा व्यक्तिगत और भावनात्मक जुड़ाव भी है।
माता-पिता प्रेम
उन्होंने भावुक होकर साझा किया कि उनके स्वर्गवासी माता-पिता दोनों की अस्थियां नर्मदा नदी में विसर्जित की गई थीं। उन्हें इस परिक्रमा के दौरान महसूस हो रहा है कि उनके माता-पिता भी उनके साथ चल रहे हैं, जिससे उन्हें दर्शन और प्रणाम करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि नर्मदा तट कपिल मुनि, आदि शंकराचार्य, भगवान श्री राम और कृष्ण का वास स्थान रहा है और मां नर्मदा स्वयं शिव की पुत्री हैं। मां नर्मदा की परिक्रमा कर मन प्रफुल्लित है।