सीहोर। दीपावली भारतीय समाज में आनंद व समृद्धि का त्यौहार माना जाता है, जहां हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार इस पर्व को मनाता है। इसी के साथ यह भी सच्चाई है कि अभी भी हमारे समाज में अनेक परिवार ऐसे हैं, जिनको इस समृद्धि के पर्व पर कुछ भी नया करने या उत्साह से मनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध नहीं हो पाता है। राज्य आनंद संस्थान अपने कार्यक्रमों में मदद को प्रोत्साहित करता है। हर-घर दिवाली अभियान के अंतर्गत रविवार को सुबह आठ बजे शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित संकल्प वृद्धा आश्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर की उपस्थिति में आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए संचालक राहुल सिंह ने बताया कि दिवाली का पर्व सभी के जीवन में खुशियां लाए। पिछले दो वर्ष से कोरोना महामारी के कारण कोई भी भव्य आयोजन नहीं किया गया था, लेकिन रविवार को हर-घर दिवाली अभियान पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। दीपावली के अवसर पर अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार समूहों में या अकेले कुछ समय निकालकर जरूरतमंद लोगों का सहयोग कर अनाज, कपड़े, मिठाई, पटाखे, खिलौने या इसी तरह की अन्य वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंटकर हर घर दिवाली के संकल्प को पूरा कर बेहतरीन अनुभव प्राप्त करें। खुद भी आनंदित होकर दूसरों को भी आनंदित कर सकते है। अपने आसपास की बस्तियों के इन परिवारों के बीच पहुंचकर कुछ समय बिताएं। संसाधन विहीन परिवारों की यथोचित मदद करें, ताकि समाज के प्रत्येक परिवार में दीपावली के इस अवसर पर खुशियां पहुंचे, तभी सही मायने में इस त्यौहार की सार्थकता होगी।