बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव कार्य से बचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का होगा स्वास्थ्य परीक्षण
चुनाव कार्य से मुक्त होने के आ रहे हैं बड़ी संख्या में आवेदन
सीहोर। लोकतंत्र के कुंभ यानी विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी से बचने वाले अधिकारी-कर्मचारियोें का अब स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दरअसल चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में बीमारी का बहाना बनाकर आवेदन कर रहे हैं। अब ऐसे अधिकारी-कर्मचारियोें की सच्चाई पता करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इसके बाद अब जिन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव कार्य से ड्यूटी हटवाने का आवेदन किया है उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड के दल में पीजीएमओ मेडिसिन डॉ. बीके चतुर्वेदी, शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. गौरव वर्मा, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश खरे, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा कन्नोजिया, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. यूके श्रीवास्तव, डॉ. उमेश श्रीवास्तव, डॉ. पल्लवी सोलंकी को शामिल किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने किया अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-
विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बुदनी विधानसभा की भैरूंदा जनपद के अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुचारू एवं निर्बाद्ध रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने भैरूंदा जनपद के ग्राम लाड़कुई, छिदगांव मौजी, बोरखेड़ा कला, बड़नगर, इटावा इटारसी, छीपानेर, बालागांव सहित अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने इटारसी में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यों का अवलोकन किया और दल के अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि जांच के दौरान आमजन को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखें। उन्होंने नगर परिषद भैरूंदा एवं रेहटी में नगरीय निकायों के मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया और मतदान केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सेल्फी पाइंट का अवलोकन किया तथा सेल्फी भी ली। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान भैरून्दा जनपद सीईओ प्रबल अजारिया सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।