
सीहोर। लोकतंत्र के कुंभ यानी विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी से बचने वाले अधिकारी-कर्मचारियोें का अब स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। दरअसल चुनाव की ड्यूटी से बचने के लिए अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में बीमारी का बहाना बनाकर आवेदन कर रहे हैं। अब ऐसे अधिकारी-कर्मचारियोें की सच्चाई पता करने के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। इसके बाद अब जिन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर चुनाव कार्य से ड्यूटी हटवाने का आवेदन किया है उनका स्वास्थ्य परीक्षण होगा। मेडिकल बोर्ड के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 25 अक्टूबर 2023 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। मेडिकल बोर्ड के दल में पीजीएमओ मेडिसिन डॉ. बीके चतुर्वेदी, शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉ. गौरव वर्मा, अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश खरे, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. पुष्पा कन्नोजिया, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, दंतरोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. यूके श्रीवास्तव, डॉ. उमेश श्रीवास्तव, डॉ. पल्लवी सोलंकी को शामिल किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ ने किया अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण-
विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बुदनी विधानसभा की भैरूंदा जनपद के अनेक मतदान