सीहोर पुलिस लाइन में हुआ हार्ट चेकअप, एसपी ने ली वर्चुअल बैठक

सीहोर। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में सीहोर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिजनों के हार्ट चेकअप को लेकर गत दिवस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उबंतु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टरों द्वारा पुलिस कर्मियों के हार्ट की जांच की गई। इस दौरान कई अन्य जाचें करके पुलिसकर्मियों को जरूरी सलाह भी दी गई। शिविर में 112 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिजनों ने हार्ट का चेकअप एवं अन्य जांचों को कराया। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए इस तरह के शिविरों को भविष्य में भी आयोजित कराया जाएगा। इस अवसर पर उबंतु हार्ट एवं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल भोपाल की टीम सहित रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव, सूबेदार प्राची राजपूत, सूबेदार अजय भिरे सहित अन्य पुलिस स्टॉफ उपस्थित रहा।

एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने ली अधिकारियों की वर्चुअल बैठक-
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने सीहोर जिले के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर होली, रंगपंचमी सहित अन्य त्यौहारों के संबंध में चर्चा की। बैठक में आसूचना संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इसमें आगामी त्यौहारों होली, रंगपंचमी, ईद, रमजान पर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा आयोजकों के साथ समन्वय स्थापित कर बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। अवैध गतिविधियों जैसे अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, गोवंश, जुआ, सट्टा के अपराध आदि पर नियंत्रण हेतु सूचनाओं का आदान-प्रदान तथा जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं उन पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नवागत एएसपी सुनीता रावत, प्रभारी विशेष शाखा एवं प्रभारी जिला विशेष शाखा, सभी थानों के आसूचना कार्य में लगे कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version